कोर्ट ने शिक्षा विभाग को नोटिस भेज मांगा जवाब

कोर्ट ने शिक्षा विभाग को नोटिस भेज मांगा जवाब

इंदौर। स्कूल व शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा 12वीं की छात्रा भुगत रही है। बोर्ड परीक्षा फॉर्म में छात्रा ने जीवविज्ञान भरा था, लेकिन डमी एडमिट कार्ड में गणित आया है, जिसके चलते उक्त मामला कोर्ट में चला गया है। कोर्ट ने जिलाधीश सहित शिक्षा विभाग और सरकार से जवाब मांगा है। बता दें कि शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल राऊ जिला इंदौर डाइस कोड- 23260514304 की छात्रा मुस्कान इवनाती ने 12वीं जीव विज्ञान लिया था। हालांकि बैतूल से आई छात्रा ने कक्षा 11वीं में गणित विषय लिया था, लेकिन पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने विषय में बदलाव कर गणित के स्थान पर जीवविज्ञान लिया। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूरे सत्र जीव विज्ञान की पढ़ाई करते हुए तिमाही, छमाही की परीक्षा भी जीव विज्ञान से दी।

वहीं 12वीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म भी जीवविज्ञान विषय का भरा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा फॉर्म से जीव विज्ञान काटकर गणित लिख दिया था । प्रश्न यह उठता है कि यदि नियम है कि 11वीं में जो विषय चुना जाता है, वहीं विषय 12वीं लेना पड़ता है तो स्कूल विभाग ने छात्रा को इस संबंध में बताया क्यों नहीं? साथ ही तिमाही, छमाही की परीक्षा में शामिल कैसे होने दिया। इससे छात्रा का भविष्य संकट है। उक्त शिकायत को लेकर छात्रा ने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से बार-बार निवेदन भी किया गया, लेकिन सुनवाई नहीं होने को बाद परिजन उक्त मामले को कोर्ट में लेकर गए हैं। कोर्ट ने छात्रा के भविष्य देखते को गंभीरता से लेकर शिक्षा विभाग सहित जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य से उक्त मामले में 17 जनवरी तक जवाब मांगा है। याचिककर्ता फूलाबाई इवनाती की ओर से वकील हितेश शर्मा यह केस लड़ रहे हैं। इस संबंध में जब डीईओ से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।