समर पार्टीज के लिए लूज फिट में आए डिजाइनर को-ऑर्ड और फ्यूजन ड्रेस
को-ऑर्ड सेट यूं तो काफी दिनों से ट्रेंड में देखे जा रहे हैं और कैजुअल वियर में इन्हें खासतौर पर पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब डिजाइनर्स ने समर पार्टी लुक वाले को-ऑर्ड सेट लॉन्च किए हैं। गर्मी की वजह से कंफर्ट और लूज फिट में फैमिली फंक्शन और पार्टीज में पहनने के लिए पसंद किया जा रहा है। वहीं फ्यूजन लुक ड्रेस भी नए-नए स्टाइल में नजर आ रहे हैं। मसलीन सिल्क, जॉर्जेट, क्रेप, शिफॉन जैसे फैब्रिक में इन्हें सीक्वेंस वर्क और डिफरेंट स्टाइल की एम्ब्रॉइडरी के साथ तैयार किया जा रहा है।
वहीं मल्टी थ्रेड एम्ब्रॉइडरी के साथ शरारा सेट तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें हॉल्टर ब्लाउज और ऑर्गेंजा का दुपट्टा दिया जा रहा है। इसके साथ ब्लाउज वाली एम्ब्रॉइडरी का पर्स भी अटैच किया गया है, ताकि ड्रेस को डिफरेंट लुक मिले। टू-पीस के अलावा थ्री-पीस ड्रेस को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
पॉपी प्रिंट में हाफ शोल्डर स्टाइल
ऑफ व्हाइट जॉर्जेट फैब्रिक में पॉपी प्रिंट में फ्यूजन स्टाइल में इस ड्रेस को तैयार किया गया है। हाफ शोल्डर ड्रेस को पार्टी, फंक्शन में पहना जा सकता है।
मल्टी फंक्शनल फ्यूजन ड्रेस
मल्टी फंक्शनल फ्लोरल प्रिंट शरारा ड्रेस के ऊपर गोल्डन कलर के कटदार पीस लगाए गए हैं, जिससे यह चमकदार लगता है। इसके साथ मैचिंग का ब्लाउज और जैकेट दिया गया है। क्रॉप टॉप के साथ जैकेट में ड्रेस फ्यूजन लुक देती है।
ऑर्गेंजा श्रग के साथ को-ऑर्ड
पर्पल कलर में क्रॉप टॉप के ऊपर नेकलाइन पर उभरी हुई एम्ब्रॉइडरी की गई है। साथ में स्टाइलिश फ्लेयर्ड ऑर्गेंजा का श्रग दिया गया है, इस पर डिजिटल प्रिंट है।
समर का कंफर्टेबल लुक है पार्टी को-आर्ड सेट
मसलीन सिल्क, प्योर फैब्रिक में मेनडरिन कॉलर, हॉल्टर नेक, वी-नेकलाइन के साथ को-ऑर्ड सेट आ रहे हैं जो कि खासतौर पर पार्टीज व फंक्शन के लिए तैयार किए गए हैं। समर पार्टीज और फंक्शंस के अलग-अलग इवेंट्स में गर्ल्स इनके साथ कंफर्ट लुक कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी या एक्सेसरीज कैरी करने की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि नेकलाइन पर काफी वर्क होता है। – विशाल तलरेजा, फैशन एक्सपर्ट