पंत और गेंदबाज चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया

पंत और गेंदबाज चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया

अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (2 कैच, 2 स्टंपिंग और 16* रन) और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां कम स्कोर वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए गुजरात टाइटंस को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया जो इस सत्र में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। गुजरात टाइटंस का यह आईपीएल में अब तक का सबसे कम स्कोर भी था। पिछले कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज असरदार नहीं रहे थे, लेकिन आखिरकार इस मैच में जलवा दिखाने में सफल रहे।

मुकेश कुमार सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा ने आठ रन देकर दो और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने एक ओवर में दो विकेट हासिल किए। गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी काफी खराब रही, उसके लिए केवल तीन खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंचे, जिसमें से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 31 रन बनाए, जिन्होंने टीम की पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य महज 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया, जिससे उसके रन रेट में भी इजाफा हुआ।