इस साल मप्र समेत 20 राज्यों में झूम के बरसेंगे बदरा, सामान्य से बेहतर होगी वर्षा

इस साल मप्र समेत 20 राज्यों में झूम के बरसेंगे बदरा, सामान्य से बेहतर होगी वर्षा

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को देश में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। मप्र समेत 20 राज्यों में इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। बता दें, आईएमडी 104 से 110% के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। आईएमडी मई के आखिर में जून का पूर्वानुमान जारी करेगा। मई मध्य में मानसून के आगमन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

इस साल होगी 87 सेमी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए।

  • इन राज्यों में भरपूर बारिश: मध्यप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र , गुजरात, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, प.बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीप, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव।
  • यहां सामान्य बारिश का अनुमान: छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख। 
  • यहां कम होगी बारिश : ओडिशा, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा।