एमपी महिला हॉकी टीम ने मुंबई को 13-0 से करारी शिकस्त दी

एमपी महिला हॉकी टीम ने मुंबई को 13-0 से करारी शिकस्त दी

ग्वालियर। लखनऊ में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों के अखिल भारतीय टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम को 13-0 से करारी शिकस्त दी है। प्रदेश की टीम का अगला मैच 28 फरवरी को होगा। लखनऊ में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों (अंडर -21) के टूर्नामेंट में शनिवार को अपरान्ह 3.45 बजे मुंबई से खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एमपी की टीम से 14 नंबर की जर्सी में खेल रही होशंगाबाद की साधना सेंगर ने पांच बार मुंबई के गोल कीपर को छकाते हुए गोल ठोके हैं। इनमें साधना ने एक बार पेनाल्टी कार्नर से भी गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया। 7 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नीरज राना ने दो गोल किए। मैच में एमपी की टीम ने चार बार पेनाल्टी कार्नर से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया। इसके अलावा एमपी ने मैदानी गोल के जरिए 9 बार मुंबई की खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल ठोके ।

मुंबई की टीम नहीं दिखा सकी हिम्मत: मैच शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि मैच में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा लेकिन मुंबई की स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कोई भी महिला खिलाड़ी आकर्षक हॉकी खेलने में नाकाम रही है। एमपी की टीम की सहायक कोच वंदना उईके का कहना है कि एमपी की टीम अच्छा खेल रही है। अब हमारा मुकाबला 28 फरवरी को हरियाणा की टीम से होगा। हरियाणा की टीम अपने पूल में टॉप पर है।

साधना ग्वालियर की अकादमी में खेलती हैं:होशंगाबाद की साधना सेंगर राज्य महिला अकादमी ग्वालियर में प्रेक्टिस कर रही है। सहायक कोच वंदना उईके का कहना है कि अब हमारी टीम अब 28 फरवरी को हरियाणा की दमदार टीम से भिड़ेगी।