सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया में पंत को मिलेगा मौका

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया में पंत को मिलेगा मौका

मेलबर्न। ऋषभ पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह चिंता का विषय नहीं है और उन्होंने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है। पंत को पहले चार मैचों में मौका नहीं दिया गया था, जिनमें दिनेश कार्तिक को उतारा गया था जो कि संभवत अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। कार्तिक इस टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। कार्तिक आॅस्ट्रेलिया कि गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर नहीं चल पाए, जिसके कारण पंत को मौका दिया गया। द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीत के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें एक मैच के आधार पर खिलाड़ी का आकलन करना चाहिए। हम उन्हें खिलाते हैं या नहीं यह एक मैच के प्रदर्शन पर आधारित नहीं होता है। पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में केवल तीन रन का योगदान दिया। द्रविड़ ने पर्याप्त संकेत दिए कि पंत को उतारने का फैसला कुछ खास कारणों से ही लिया जाएगा।

धर्मसेना और रीफेल होंगे भारत-इंग्लैंड मैच में अंपायर

दुबई। भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नौ नवंबर को सिडनी में होने वाले पहले सेमीफाइनल में मारियास इरासमुस और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे जबकि रिचर्ड केटलबोरो तीसरे अंपायर होंगे।

रबर बॉल से विकेट के पीछे खेलना सीखा: सूर्यकुमार

एडिलेड। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को बताया कि उन्होंने बचपन में रबर बॉल से खेलते हुए विकेट के पीछे शॉट लगाना सीखा है। सूर्यकुमार ने बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में अश्विन के साथ बातचीत में कहा कि मैं अपने शुरुआती दिनों में दोस्तों के साथ घर के पास रबर की गेंद से क्रिकेट खेलता था। वह 17-18 गज की पिच पर दौड़कर रबर की गीली गेंद फेंका करते थे। यह शॉट वहीं से आए हैं, मैं नेट में इनका अभ्यास नहीं करता।