भारत में आईफोन 15 बनना शुरू सितंबर माह में हो सकता है लॉन्च

भारत में आईफोन 15 बनना शुरू सितंबर माह में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 बनाना शुरू कर दिया है। उत्पादन में तेजी लाने के लिए फॉक्सकॉन ने चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें भी बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन जल्द ही हैदराबाद में एपल के वायरलेस ईयरबड्स भी बनाएगी।

दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा आईफोन 15

आईफोन 13 के लॉन्च होने के लगभग छह से सात महीने बाद भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी। हालांकि आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के एक महीने बाद ही शुरू हुई थी, लेकिन इस बार आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्च के पहले ही शुरू हो गई है। यानी इस बार भारत में बने आईफोन 15 दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे। 79,900 रुपए हो सकती है आईफोन 15 की कीमत: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल सितंबर महीने में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई फोन शामिल होंगे। आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने आॅफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

विस्ट्रॉन प्लांट के टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप भी करेगी निर्माण

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एप्पल के अन्य मैन्युफैक्चचरर भी जल्द भारत में आईफोन 15 असेंबल करेंगे। इसमें पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन- प्लांट शामिल है। विस्ट्रॉन प्लांट का टाटा ग्रुप अधिग्रहण कर रहा है। टेकओवर के बाद टाटा ग्रुप भी आईफोन 15 बनाएगी।

भारत में 2017 से किया जा रहा निर्माण

उल्लेखनीय है कि एप्पल ने वर्ष 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) पार्टनर फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन एसई के बाद एप्पल द्वारा भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

भारत सरकार की पीएलआई स्कीम का हिस्सा है एप्पल

एप्पल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (पीएलआई) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने पीएलआई स्कीम को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वह लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।

चीन से एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग भारत शिफ्ट

अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण चीन से एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट की जा रही है। जियो पॉलिटिकल टेंशन और कोरोना महामारी के बाद एप्पल समेत अन्य अमेरिकी टेक दिग्गज भी चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार पर काम कर रहे हैं।