शादी टूटने से नाराज मंगेतर ने किया दुष्कर्म

शादी टूटने से नाराज मंगेतर ने किया दुष्कर्म

ग्वालियर। शादी टूटने का बदला लेने की ठान के बैठे पूर्व मंगेतर ने किशोरी को मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे जबरन अपने साथ बिना किसी रिश्ते के रखा था। घटना का खुलासा तीन माह की तलाश के बाद हुआ, जब हजीरा थाना पुलिस ने किशोरी को निवाड़ी से बरामद कर पूछताछ की।

थाना प्रभारी हजीरा संतोषसिंह भदौरिया के मुताबिक तीन माह पूर्व गदाईपुरा निवासी सत्रह वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस को एक क्लू मिला था जिसमें पता चला कि कुछ दिन पहले किशोरी टीकमगढ़ गई थी। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम टीकमगढ़ पहुंची और वहां पूछताछ की तो पता चला कि कुछ माह पूर्व किशोरी की सगाई टीकमगढ़ में तय की थी और उसके बाद परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसके पूर्व मंगेतर को तलाशा तो पता चला कि वह भी गायब है। इसका पता चलते ही पुलिस को उस पर शंका हुई और जांच की तो पता चला कि वह निवाड़ी में है। जिसके बाद टीम निवाड़ी पहुंची और दो दिन की तलाश के बाद किशोरी के पास जा पहुंची और पूर्व मंगेतर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उनकी सगाई हो गई थी और उनकी बातचीत होने लगी, इसी बीच परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता तोड़ने के बाद मंगेतर ने उसे मिलने बुलाया और निवाड़ी ले गया। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

सुसाइड नोट से पुराने मामले में प्रेमिका पर एफआईआर 

युवती से प्रेम के प्रसंग में फांसी लगाने के मामले में पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल वर्ष 2018 में महाराजपुरा थाना के ग्राम सूरो में रहने वाले प्रदीप शर्मा ने 29 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करने के बाद शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। घटनास्थल की पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपा शर्मा की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगाने की बात लिखी थी। पड़ताल में पुलिस को पता चला था कि मृतक प्रदीप और दीपा का लंबे समय से अफेयर चल रहा था, जिसमें दोनों ने शादी कर साथ में जीने- मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन रिश्तेदारी के चलते दीपा ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जब प्रदीप ने उसे उसका वादा याद दिलाने की कोशिश की, तो वह पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने लगी। उसकी इस धमकी से तंग आकर प्रदीप ने फांसी लगा ली। पुलिस ने चार साल के बाद उक्त मामले में प्रेमिका को आरोपी मानते हुए दीपा शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर किया है।