सेना के पहलवान सतेंदर ने रेफरी पर किया हमला, आजीवन प्रतिबंध

सेना के पहलवान सतेंदर ने रेफरी पर किया हमला, आजीवन प्रतिबंध

नई दिल्ली। सेना के पहलवान सतेंदर मलिक ने मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान 125 किग्रा फाइनल हारने के बाद रेफरी जगबीर सिंह पर हमला कर दिया, जिसके बाद राष्ट्रीय महासंघ ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई। जगबीर सिंह ने सतेंदर के खिलाफ केस दर्ज करा दी। वायु सेना का यह पहलवान निर्णायक मुकाबले के खत्म होने से 18 सेकंड पहले 3-0 से आगे था, लेकिन मोहित ने उसे टेक-डाउन करने के बाद मैट से बाहर धकेल दिया। मुकाबले के रेफरी विरेन्द्र मलिक ने हालांकि मोहित को टेक डाउन के दो अंक नहीं दिए और इस पहलवान ने उनके फैसले को चुनौती दी।