40 साल बाद विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की 134 रन से सबसे बड़ी हार

द. अफ्रीका के लिए डीकॉक का शतक, रबाडा ने लिए 3 विकेट

40 साल बाद विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की 134 रन से सबसे बड़ी हार

लखनऊ। क्विंटन डीकॉक के लगातार दूसरे शतक के बाद कागिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की यह विश्व कप में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 1983 विश्व कप में भारत ने 118 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रबाडा (33 रन पर तीन विकेट), केशव महाराज (30 रन पर दो विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर दो विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई जो उसकी दो मैचों में दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए डीकॉक ने 106 गेंद में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली।