2015 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना-मिडलकूप

2015 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना-मिडलकूप

पेरिस। भारत के रोहन बोपन्ना ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए नीदरलैंड के अपने साथी मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया। बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2015 की विम्बल्डन चैम्पियनशिप में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। बोपन्ना और मिडलकूप ने कोर्ट सिमन मैथ्यू में हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हेनरी हेलिओवारा को शिकस्त दी। पेरिस में दो घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में बोपन्ना िमडलकूप ने ग्लासपूल और हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6(3) से मात दी। बोपन्ना और मिडलकूप अब सेमीफाइनल में नीदरलैंड के जीन जुलियन रॉजर और एल सेल्वाडोर के मासेर्लो अरेवालो का सामना करेंगे। 2017 में गैबरिएला के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्सड डबल्स की खिताब अपने नाम करने वाले बोपन्ना तीसरे सेट में हुए टाई ब्रेकर में बेहतरीन लय में दिखे और विपक्षी जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। अंत में भारत और हॉलैंड के खिलाड़ी की इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

वर्ल्ड नंबर-2 डेनिल मेदवेदेव मारिन सिलिच से हारकर हुए बाहर

फ्रेंच ओपन 2022 में उलटफेर का सिलसिला जारी है। मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर दो डेनिल मेदवेदेव को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मारिन सिलिच ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, पिछले साल के रनरअप स्टेफानोस सितसिपास को भी हार का सामना करना पड़ा। प्री क्वार्टर फाइनल में रूस के मेदवेदेव को फिलिप चैटियर कोर्ट पर क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने लगातार तीन सेटों में 6-2, 6-3, 6-2 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 45 मिनट तक चला। अब क्वार्टर फाइनल में सिलिच का सामना रूस के ही एंडी रुबलेव से होगा। वहीं, चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के सितसिपास को डेनमार्क के 19 साल के होल्गर रुने ने हराया। होल्गर पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। होल्गर की वर्ल्ड रैंकिंग 40 है। उन्होंने सितसिपास को 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। होल्गर फ्रेंच ओपन से पहले ग्रैंड स्लैम में एक भी मैच नहीं जीते थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया है और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। होल्गर का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा।

कार्लोस अपने पहले फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पिछले एक महीने में पहली बार एक सेट गंवाने वाली दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने तुरंत वापसी करते हुए चीन की झेंग किंवेन को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । यह स्वियातेक की लगातार 32वीं जीत थी। पिछले पांच टूर्नामेंट जीत चुकी स्वियातेक फरवरी के बाद से हारी नहीं है। डब्ल्यूटीए पर 2013 में सेरेना विलियम्स के 34 मैचों के विजय अभियान के बाद यह जीत का सबसे बड़ा सिलसिला है। अब उनका सामना 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने रोमानिया की इरिना कामेलिया बेगु को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी । अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की दारिया कासात्किना का सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा। अमेरिका की कोको गॉ हमवतन स्लोएने स्टीफेंस से खेलेगी । वहीं कनाडा की लैला फर्नांडिज का सामना इटली की मार्तिना ट्रेविसान से होगा।