आयुक्त ने शिकायतों को लेकर जेयू के अधिकारियों को लगाई फटकार

आयुक्त ने शिकायतों को लेकर जेयू के अधिकारियों को लगाई फटकार

ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने शासकीय साइंस कॉलेज में शुक्रवार को जिले के शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक ली, जिसमें क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. के रत्नम के अलावा जीवाजी विवि के उप कुलसचिव राजीव मिश्रा सहायक कुलसचिव अमित सिसौदिया मौजूद थे। आयुक्त ने प्राचार्यों से सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण 7 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी जरूरी है।

आयुक्त ने जेयू के अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के मामले में जीवाजी विवि प्रदेश में टॉप पर है, दूसरे पर बरकतउल्ला विवि है, उन्होंने शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाने के निर्देश दिए, प्रकोष्ठ में शिक्षकों को भी शामिल किए जाने की बात कही। प्राचार्यों ने स्कॉलरशिप पोर्टल का मुद्दा उठाया। आयुक्त ने कहा कि एमपी टास पोर्टल अगले 8 दिन के लिए खोला जा रहा है, जो छात्र रह गए हैं, उनके फार्म भरवाए जाएं, इसके बाद पोर्टल नहीं खुलेगा। स्कॉलरशिप की पेंडेंसी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी निर्देश दिए

जेयू अधिकारियों से कहा कि सत्र 2023-24 से स्कॉलरशिप के आधार पर एडमिशन नहीं किए जाए। जिन कॉलेजों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह तीन महीने में पूरा करें। जिन कॉलेजों में नैक निरीक्षण होना, वह छात्रों को कमेटियों में शामिल करें। बजट में पैसे रुपयों का इस्तेमाल किया जाए। ई-लाइब्रेरी 5 दिन में चालू करें।