एमजी की अपकमिंग स्मार्ट ईवी ‘कॉमेट’ का इंटीरियर अनवील

एमजी की अपकमिंग स्मार्ट ईवी ‘कॉमेट’ का इंटीरियर अनवील

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया एक नई इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’ ईवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने कार की पहली झलक दिखाने के बाद अब इंटीरियर को अनवील किया है। इस छोटी ईवी का नाम 'कॉमेट' होगा। खास बात है कि इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। यानी ये मारुति की आॅल्टो से भी छोटी होगी।

इंटीरियर फीचर्स

टीजर में देखा जा सकता है कि अपकमिंग ई कार टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए जाएंगे। इससे आॅडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉइस कमांड को कंट्रोल करने के लिए पेश किया जा सकता है।

एक्सपेक्टेड रेंज और कीमत: कॉमेट ईवी में 25 किलोवॉट/ घंटा बैटरी पैक और 38 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये 150 किमी की रेंज दे सकती है। इसकी प्राइस 10 लाख रु. (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

कई बार दिख चुकी है कार

ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV नाम से इंडोनेशिया में पेश की जा चुकी है। भारतीय कंडीशन के हिसाब से कंपनी इसके मॉडल में कुछ बदलाव कर सकती है। एमजी मोटर इस मॉडल को भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए तैयार कर रही है। भारत में टेस्टिंग के दौरान ये कार कई बार स्पॉट की जा चुकी है।