सुधा मूर्ति, शंकर महादेवन समेत 19 लोग मिलकर बनाएंगे एनसीईआरटी का सिलेबस

सुधा मूर्ति, शंकर महादेवन समेत 19 लोग मिलकर बनाएंगे एनसीईआरटी का सिलेबस

नई दिल्ली। सुधा मूर्ति, शंकर महादेवन को नई एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें विकसित करने के लिए पैनल में शामिल किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, संगीत उस्ताद शंकर महादेवन, अर्थशास्त्री संजीव सान्याल और 16 अन्य लोग नए पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा गठित एक नई समिति का हिस्सा हैं। 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण शिक्षण सामग्री समिति (एनएसटीसी) की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) के चांसलर एमसी पंत करेंगे और कक्षा 3 से 12 तक के लिए पाठ्यपुस्तकें विकसित करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समिति को पाठ्यपुस्तकें और अन्य शिक्षण सामग्री तैयार करने का काम सौंपा गया है।

एनसीईआरटी ही प्रकाशित करेगा सिलेबस

सिलेबस तैयार होने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा ही प्रकाशित और उपयोग किया जाएगा। ये दिग्गज राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्रों का सिलेबस तैयार करेंगे। एनएसटीसी को प्रत्येक पाठ्यचर्या क्षेत्र के लिए शिक्षण-सीखने की सामग्री के विकास में पाठ्यचर्या क्षेत्र समूहों (सीएजी) द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। इसका गठन अध्यक्ष और सहअ ध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।