सेडान सिटी का नया वर्जन लाएगी होंडा

सेडान सिटी का नया वर्जन लाएगी होंडा

 नई दिल्ली। प्रीमियम कार मेकर होंडा कार्स इंडिया को उम्मीद है कि उसकी सेडान सिटी का नया वर्जन आने से कंपनी की सेल्स को बड़ा बूस्ट मिलेगा। सिटी के इस वर्जन में सेल्फ चार्जिंग सुविधा के साथ होंडा की सेंसिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई। साथ ही जापानी कार कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी ग्रेटर नोएडा के अपने प्लांट में आॅपरेशन को फिर से शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी ने इस प्लांट को कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया था।

सेμटी पर होगा खास फोकस

होंडा की सेंसिग टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए कहा कि यह सेμटी का काफी पावरफुल कॉन्सेप्ट है, जिसमें अधिक ट्रैफिक होने पर कार अपने आप आगे वाली गाड़ी को फॉलो करेगी।

सबसे ज्यादा सिटी और अमेज की बिक्री : होंडा सिटी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। इसका योगदान कंपनी की कुल बिक्री में 37 प्रतिशत का है और अमेज की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत की है। तमिलनाडु कंपनी के लिए सबसे मजबूत बाजार है।