चीन में बढ़े श्मशानों के रेट तो रोड पर जलने लगे शव

चीन में बढ़े श्मशानों के रेट तो रोड पर जलने लगे शव

बीजिंग। चीन में कोविड-19 संक्रमण का विस्फोट होने के बाद इस वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है। शवदाह की बढ़ती मांग को देखते हुए श्मशान घरों ने दाह संस्कार के रेट बढ़ा दिए हैं। हालात यह है कि लोग अब अपने परिजनों का शव सड़कों पर जलाने को मजबूर हो रहे हैं। चीन के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों को सड़कों, कार पार्किंग स्थलों जैसी जगहों का इस्तेमाल श्मशान घाट के रूप में करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे ही एक वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग लकड़ी के ताबूत को अपने घर के पास चिता बना कर जला रहे हैं। तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि यह कोई ग्रामीण इलाका है। वहीं शंघाई का बताए जाने वाले एक वीडियो फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि रहवासियों के एक समूह ने बहुमंजिला इमारतों वाले अपार्टमेंट की कार पार्किंग को अस्थायी श्मशान का रूप दे दिया है। अन्य कई शहरों से इस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है जिसमें एक रहवासी अपने पड़ोसियों को यह टेक्स्ट मैसेज भेज रहा है कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है और वह शवदाह गृह की सेवा के लिए शुल्क चुकाने में असमर्थ है। यह व्यक्ति लोगों से पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति में क्या उसे अपने पिता के शव को जलाने के लिए कोई खुला स्थान मिल सकेगा।

चीन ने कहा- हासिल करेंगे अंतिम जीत

इधर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने संपादकीय में कहा, चीन और चीनी लोग निश्चित रूप से महामारी के खिलाफ अंतिम जीत हासिल करेंगे। चीन ने कुछ देशों द्वारा उसके नागरिकों पर एक कोरोना परीक्षण की आवश्यकता को थोपने के फैसलों की विशेष रूप से आलोचना की है। चीन का कहना है कि ये अनुचित हैं और इसमें वैज्ञानिक आधार की कमी है। इधर 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य अधिकारी बड़ी बैठक करेंगे। अधिकांश यूरोपीय संघ के देश चीन से आने वाले यात्रियों के लिए पहले से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाने के पक्ष में हैं।