डॉ. सुहास ने नैक निरीक्षण की तैयारियों का लिया जायजा लिया, सुझाव भी दिए

डॉ. सुहास ने नैक निरीक्षण की तैयारियों का लिया जायजा लिया, सुझाव भी दिए

ग्वालियर। मुंबई यूनिवर्सिटी को अपने कार्यकाल में ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाने वाले पूर्व कुलपति डॉ. सुहास पेडनेकर ने शुक्रवार को जीवाजी विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी के साथ अध्ययनशालाओं नैक निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। विभागाध्यक्षों ने प्रजेंटेशन दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. पेडनेकर सबसे पहले शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला पहुंचे। डायरेक्टर प्रो. विवेक बापट ने विभाग के बारे में जानकारी दी। डॉ. पेडनेकर ने कहा कि जेयू में खेल की काफी सुविधाएं हैं इन्हें समाज के साथ शेयर करें। पुरातत्व विभाग के संग्रहालय को देखने के बाद प्रशंसा की और स्पेस बढ़ाने की बात कही।

सीआई एफ, इक्यूबेसन सेंटर के निरीक्षण के दौरान प्रो. संजय श्रीवास्तव व डॉ. सुमन जैन से वर्किंग उपकरण ही प्रदर्शित करने को कहा। पर्यावरण विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र शर्मा ने विभाग की जानकारी देने के साथसाथ मंदिर पर चढ़े फूलों से वर्मी कम्पोस्ट खाद की बारे में बताया। डॉ. पेडनेकर ने अध्ययनशालाओं, हॉस्टल्स, हेल्थ सेंटर, गालव सभागार, अटल सभागार का निरीक्षण करने के बाद सुझाव दिए। कुलपति प्रो. तिवारी ने सुझावों पर अमल करने को लेकर आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरान नैक कॉर्डिनेटर प्रो. एसके गुप्ता, प्रो. उमेश होलानी, जूटा अध्यक्ष प्रो. जेएन गौतम, प्रो. केएस ठाकुर, प्रो. हेमंत शर्मा, पीआरओ डॉ. विमलेंद्र राठौर साथ में थे।

डॉ. सुहास आज आईक्यूएसी टीम के साथ मीटिंग करेंगे

मुंबई यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. सुहास पेडनेकर शनिवार को आईक्यूएसी टीम के साथ नैक निरीक्षण को लेकर मीटिंग करेंगे। डॉ. सुहास ने पहले दिन प्रोफेसरों के साथ मीटिंग करके नैक निरीक्षण को लेकर टिप्स दिए थे और दूसरे दिन निरीक्षण की तैयारियां ए प्लस प्लस के हिसाब हैं या नहीं, यह देखने के लिए अध्ययनशालाआं का निरीक्षण किया।