पूर्व मंत्री की बेटी को बंद लिफाफे में एसिड अटैक की मिली धमकी

पूर्व मंत्री की बेटी को बंद लिफाफे में एसिड अटैक की मिली धमकी

ग्वालियर। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी को एसिड अटैक की धमकी मिली है। आरोपी ने धमकी एक पत्र में लिखकर डाक के जरिए कॉलेज में पहुंचाई। जहां उच्च स्तरीय जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यह पत्र विवेकानंद मार्ग स्थित माधव कॉलेज में 4 नवंबर को पहुंचा था। जिसमें बेटी पर अटैक के साथ पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जनकगंज थाना पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कट्टर हिन्दूवादी नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बड़ी बेटी समिधा सिंह (42)नई सड़क स्थित माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। वह जनकगंज इलाके में ही रहती है बीती 4 नवंबर को डाक के जरिए कॉलेज में उनके नाम एक पत्र आया था। इस धमकी भरे पत्र में एसिड अटैक की बात लिखी थी साथ ही पत्र में उनके पिता को भी दो महीने के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र मिलने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर समिधा ने इसकी जानकारी अपने पिता और पुलिस अधीक्षक को दी थी। जिसके बाद एसपी द्वारा फौरन मामले में गंभीरता बरतते हुए एएसपी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। उक्त मामले में तीन महीने की जांच के बाद शनिवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पत्र में मिली धमकी

धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने नीति मैडम का विरोध कराना छोड़ दो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा और तेरे पिता को भी जान से मार दूंगा।

तीन महीने की जांच, फिर FIR

 नवम्बर में पूर्व मंत्री की बेटी के नाम मिले धमकी भरे पत्र में तीन महीने की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एएसपी पूर्व को जांच के आदेश दिए गए थे जिन्होंने इस मामले में डाक पत्र के डिस्पेच होने से लेकर पहुंचने तक हर एक बिंदु पर जांच की गई। इसके बाद ही जनकगंज पुलिस ने आज मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को गोलियों से भूनने की धमकी

थाटीपुर थाना इलाके के अंतर्गत कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान को एक चिट्टी मिली है। जिसमें आरोपी ने घर से ना निकलने की धमकी देते हुए गोलियों से भूनने की बात लिखी है। आपकों बता दें कि कमलनाथ के दौरे को लेकर महेन्द्र सिंह चौहान रात को सड़कों पर जायजा ले रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें लिफाफा दिया। कुछ देर बाद जब प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिफाफा खोला तो उसके अंदर लिखी धमकी पड़कर कांग्रेस नेता सन्न रह गए। जिसके बाद उन्होंने थाटीपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को गोलियों से भूनने की धमकी

थाटीपुर थाना इलाके के अंतर्गत कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान को एक चिट्टी मिली है। जिसमें आरोपी ने घर से ना निकलने की धमकी देते हुए गोलियों से भूनने की बात लिखी है। आपकों बता दें कि कमलनाथ के दौरे को लेकर महेन्द्र सिंह चौहान रात को सड़कों पर जायजा ले रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें लिफाफा दिया। कुछ देर बाद जब प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिफाफा खोला तो उसके अंदर लिखी धमकी पड़कर कांग्रेस नेता सन्न रह गए। जिसके बाद उन्होंने थाटीपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ।

महिला असिस्टेंट प्रोफसर को धमकी भरा पत्र मिला है। हमने जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरμतारी के प्रयास शुरू कर दिए है। गजेन्द्र सिंह वर्धमान,एएसपी पश्चिम