बडे महावीर महाराज का 1008 तुलसी दल से श्रृंगार

बडे महावीर महाराज का 1008 तुलसी दल से श्रृंगार

जबलपुर । सावन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि चतुर्थ मंगलवार को संस्कारधानी के मध्य बडे फुहारा में विराजमान परम वैष्णव राम भक्त बड़े महावीर जी को 1008 राम नाम लिखित तुलसी दल से श्रृंगार पुजारी आशीष पुजारी बड़े महाराज ने किया। इस अवसर पर पं आशीष पुजारी ने कहा कि संकट काल में हनुमानजी महाराज की आराधना सभी कष्टों का निवारण होता हैं। वैश्विक महामारी कोरोना मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाएं रखने के लिए तुलसी दल का प्रसाद स्वरूप निरंतर सेवन करना चाहिए। हनुमानजी महाराज निरंतर प्रभु श्री राम जी का नाम जपते रहते हैं । इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, प्रशांत चौरसिया पुलकित,आशीष केशरी , विध्येश भापकर, संकेत रजक, सौरभ चौरसिया, पं शोभित पुजारी ने पूजन अर्चना कर महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

शिव का गुलाब पुष्पों से श्रृंगार

श्री मूर्ति महावीर ट्रस्ट शिव राम मंदिर शास्त्री पुल में भगवान शिव को गुलाब के पुष्पों से श्रृंगार पुजारी कमलेश महाराज ने किया।

गुप्तेश्वर महादेव का दूर्वा व पिप्लेश्वर से श्रृंगार

श्रावण मास में प्रकृति भी हरियाली की चादर ओढ़े चहुंओर नवकोंपले,नव अंकुरित पौधे का रूप लेकर वृक्ष बनने की ओर अग्रसर होते हैं, महादेव की आराधना में सभी पत्र लतायें, पुष्प अर्पित किए जाते हैं। मंगलवार को गुप्तेश्वर महादेव का रामेश्वरम महादेव का उपलिंग गुप्तेश्वर भगवान का दूर्वा पिप्लेश्वर श्रृंगार किया गया।