इंग्लैंड को लगा 9वां झटका, स्टोक्स के बाद जोस बटलर भी पैवेलियन लौटे

इंग्लैंड को लगा 9वां झटका, स्टोक्स के बाद जोस बटलर भी पैवेलियन लौटे

साउथेम्प्टन ।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में 8 जुलाई से खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रही। उसके 9 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने 7वीं बार ऐसा किया है। खास बात यह है कि वे वेस्टइंडीज के लिए कप्तान के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा 7 बार 5 विकेट लेने वाले वे संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्श की बराबरी कर ली है।

 रोरी बर्न्स ने बनाए 30 रन

स्कोर में अभी 3 रन ही जुड़ा था कि पहले दिन के नाबाद ओपनर रोरी बर्न्स गैबरियल के तीसरे शिकार बने। उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने जैक क्रावले (10) को एलबीड्ब्ल्यू और पोप को डाउरिच के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को क्रमश: चौथा और 5वां झटका दे दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 106 रन बनाए।

 स्टोक्स के बाद बटलर भी आउट

5 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 67 रनों की साझेदारी की और टीम को उबारने की भरसक कोशिश की। टीम का स्कोर 150 रनों के पार हुआ ही था कि बेन स्टोक्स को होल्डर ने डाउरिच के हाथों कैच करा दिया। वह 97 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जोस बटलर ने 35 रन बनाए। जोफ्र आर्चर बगैर खाता खोले जेसन होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

 ये हैं दोनों टीम 

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, जाक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसफ, केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल।

 पहले दिन का अधिकांश खेल बारिश ने धो दिया

चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों को बुधवार को निराशा हाथ लगी, जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अधिकांश समय बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका। कुल 82 मिनट का खेल हो सका और महज सौ गेंदें फेंकी जा सकीं। पहले दिन इंग्लैंड ने 17.4 ओवरों में एक विकेट पर 35 रन बनाए।