दो महीने चलेगा मेला, बिना जांच के शुरू नहीं होंगे झूले

दो महीने चलेगा मेला, बिना जांच के शुरू नहीं होंगे झूले

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले को भव्यता से लगाने एवं तैयारियों की समीक्षा करने बुधवार को संभागायुक्त ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मेला पूरे दो महीने तक लगाया जाएगा, यह 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगा। इसके साथ ही मेले में नए साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे और विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी सैलानियों के लिए लगाई जाएगी। बिना सुरक्षा की जांच के बाद मेले में कोई भी झूला प्रारंभ नहीं होगा।

सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक चली इस बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी श्रीनिवास वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके साथ ही 25 दिसंबर से पहले परिसर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था चाक- चौबंद कर ली जाए। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा के संबंध में पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मेले के दौरान अस्थायी चिकित्सालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था हो। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी रखी जाए। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों के साथ प्राधिकरण शीघ्र बैठक करने वाला है, मेला अवधि में वाहनों के रजिस्ट्रेशन की छूट की घोषणा भोपाल से होना है।

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

भले ही मेला 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा और मेला प्राधिकरण इसके लिए प्राधिकरण सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार करेगा। इन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। बैठक में मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव के साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, प्रभारी कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडीएम टीएन सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमणकारिणों के खिलाफ चलेगा अभियान

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एसडीएम, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। फायर ब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराए।