पंजाब में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली कूच के लिए तैयार, बॉर्डर सील

पंजाब में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली कूच के लिए तैयार, बॉर्डर सील

अंबाला। संयुक्त किसान मोर्चा के 13 फरवरी को दिल्ली कूच से पहले हरियाणा और पंजाब के शंभू, खनौरी समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी सीमेंट के बैरिकेड लगा दिए गए हैं। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर की सड़कों पर लोहे की कीलें लगा दी गई हैं। इस बीच किसानों का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में तिरपाल लगा रहे हैं और जरूरत का सामान रख रहे हैं।

आंदोलन में शामिल न होने की अपील:

हरियाणा में भी प्रशासन ने कमर कस ली है। सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ ही लोगों से भी इस आंदोलन में शामिल न होने की अपील की जा रही है।

दो अस्थाई जेलों का निर्माण :

किसानों से निपटने के लिए हरियाणा के सिरसा के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम और गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम, सिरसा रोड, डबवाली में 2 अस्थाई जेलें बनाई गई हैं।