8 अप्रैल से बिजली 2.6% महंगी हर महीने 3 से 123 रु. बढ़ेगा बिल

8 अप्रैल से बिजली 2.6% महंगी हर महीने 3 से 123 रु. बढ़ेगा बिल

भोपाल। आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। आठ अप्रैल से बिजली भी महंगी होगी, जिससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 3 से 123 रु. अधिक बिल चुकाने होंगे। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बिजली टैरिफ जारी कर दिया है। इसके तहत बिजली की दरों में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यानी प्रति यूनिट दर में 8 से 12 पैसे बढ़ जाएंगे। इसका असर डेढ़ करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। वहीं फिक्स चार्ज (नियत प्रभार) में 5 से 12 रुपए प्रति यूनिट, कनेक्शन और किलोवाट चार्ज मे वृद्धि की गई है। नए इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में नियत प्रभार को खत्म कर दिया है, लेकिन इसे वसूला जाएगा। दरों में बदलाव से छोटे उद्योगों को राहत है, जबकि बड़े उद्योगों को ढाई से तीन और कृषि उपभोक्ताओं की बिजली दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

ग्रीन एनर्जी का अलग से टैरिफ

???? उच्च दाब उपभोक्ताओं को उनकी मांग के आधार पर ग्रीन एनर्जी के लिए अलग टैरिफ बनाया गया है। यह वैकल्पिक है। ग्रीन एनर्जी के लिए 1.13 पैसे प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

???? निम्ना दाब औद्योगिक, रेलवे , ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

???? घरेलू उपभोक्ताओं को आॅनलाइन बिल भरने पर दी जा रही 0.50 प्रतिशत छूट की सुविधा में अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया गया है। ???? उच्च दाब उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट जारी रहेगी।

???? μयूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) में अप्रैल से जून तक की अवधि के लिए एक पैसे प्रति यूनिट की कमी की है।