पीपुल्स हॉस्पिटल में करवाई कोरोना संक्रमित हाईरिस्क गर्भवती महिला की डिलेवरी

पीपुल्स हॉस्पिटल में करवाई कोरोना संक्रमित हाईरिस्क गर्भवती महिला की डिलेवरी

भोपाल । पीपुल्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित हाई रिस्क महिला की बुधवार को चुनौती पूर्ण डिलेवरी करवाई गई। अब महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पीपुल्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अशोक मस्के ने मरीज से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद दिया। जानकारी के अनुसार पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर में कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला फरीदा 33 वर्ष को इलाज के लिए यहां पर भर्ती करवाया गया। वह फ्लूड की कमी और फीटल डिस्टेÑस व हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित थीं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उनकी डिलेवरी करवाना काफी मुश्किल और चुनौती पूर्ण था। इस क्रिटिकल केस को पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर की डॉक्टर्स की टीम ने चुनौती के रूप में लिया। हॉस्पिटल की डॉ. गुरप्रीत कौर एचओडी-गाइनिकोलॉजी, डॉ. प्राची कुशवाह, डॉ. चारू, डॉ. उत्तरा गुप्ता और एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जैन तथा नर्स रत्ना, सोफिया, मनोहर और योगिता ने महिला की सुरक्षित डिलेवरी करवाई। कोरोना संकट के इस कठिन दौर में बच्चे की किलकारी सुनकर मां और पूरा परिवार खुश है। वे सब डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे हैं। पीपुल्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अशोक मस्के ने महिला मरीज से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया।