गुना की घटना पर कांग्रेस ने पूछा-सिंधिया जी, समझौते में ये सब भी शामिल था क्या..?

गुना की घटना पर कांग्रेस ने पूछा-सिंधिया जी, समझौते में ये सब भी शामिल था क्या..?

भोपाल । एक सप्ताह में गुना में दो दलितों के साथ हुई बर्बरता के बाद सोशल मीडिया पर राजनीति गर्मा गई है। उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने इसको मुद्दा बना लिया है और शिवराज सरकार तथा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी करना शुरू कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर,भाजपा भी इस मामले में बचाव में आ गई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दलितों के नाम पर राजनीति करना और घड़ियाली आंसू बहाना कांग्रेस का शगल बन गया है।

गुना में दलित किसान दंपति के बाद अब गुना के महूगढ़ा निवासी धर्मेन्द्र वाल्मीकि नामक दलित युवक से सार्वजनिक रूप से बर्बर तरीके से पिटाई की घटना सामने आई है। मैं सरकार से मांग करता हूं गुना व सागर की घटनाओं के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो।

बिना तथ्यों की जानकारी के दलितों के नाम पर राजनीति करना और घड़ियाली आंसू बहाना कांग्रेस का शगल बन गया है। गुना में जिस धर्मेंद्र वाल्मीकि की पुलिस पिटाई से मौत की बात आप कह रहे हैं, दरअसल वो बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और रिहा भी हो चुका है।