इंडियन रेलवे ने जीता औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट

इंडियन रेलवे ने जीता औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट

भोपाल। औबेदुल्ला खां हैरिटेज हॉकी कप टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे ने आर्मी इलेवन को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अपरांह 2:30 बजे खेले गए हार्ड लाईन मुकाबला आर्मी ग्रीन और इंडियन आयल के मध्य खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रही। पेनॉल्टी शूट आउट में आर्मी ग्रीन ने इंडियन आयल को 3-1 से हराकर स्पर्धा में तीसरा स्थान अर्जित किया। टूर्नामेंट में विजेता रही इंडियन रेलवे को 11 लाख और उप विजेता टीम को 7 लाख दिए गए। फाइनल मुकाबला आर्मी इलेवन और इंडियन रेलवे के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन रलेवे ने आर्मी इलेवन को 2-1 से परास्त कर फायनल मुकाबला जीता। इस मैच के पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी हरमान सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। मैच के दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में इंडियन रेलवे के खिलाड़ी जोगिन्दर ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और फिर चौथे अंतिम क्वार्टर के 50वें मिनट में एक बार फिर इंडियन रेलवे के खिलाड़ी जोगिन्दर सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई और इंडियन रेलवे की टीम ने यह फायनल मुकाबला 2-1 से जीत लिया। टूर्नामेंट में आज तीसरे और चौथे स्थान के लिए हार्ड लाईन मुकाबला आर्मी ग्रीन और इंडियन आयल के मध्य खेला गया। इस मैच के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में इंडियन आॅयल के खिलाड़ी रघुनाथ व्ही.आर. ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में इंडियन आयल के खिलाड़ी तलवीन्दर सिंह फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2- 0 कर दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 33वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी मीनल टोप्पो ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसी क्वार्टर के 36वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी जॉनी जसरोतिया ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैच के चौथे अंतिम क्वार्टर के 55वें मिनट में इंडियन आयल के सुनील ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल टीम का स्कोर 3-2 कर दिया। इसी क्वार्टर के 58वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी प्रदीप ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। अंतिम समय तक दोनों ही टीमें 3-3 से बराबरी पर रही। इसके बाद शूट आउट आर्मी ग्रीन ने 3-1 से इंडियन आयल को परास्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि इंडियन आॅयल को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।