मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराया

मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराया

राउरकेला। मलेशिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक गु्रप-सी मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में राजी रहीम (26वां मिनट) ने मलेशिया के लिए एकलौता गोल किया, जबकि जुआन अमोरोसो (20वां मिनट) और मार्टिन रॉड्रिगेज (29वां मिनट) ने गोल जमाकर चिली को 2-1 की बढ़त दिला दी थी।

दूसरे हाफ में हमसानी और सुमंत्री ने दिलाई बढ़त

मलेशिया ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए अशरफ हमसानी (41वां) और नूरस्याफिक सुमंत्री (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत मुकाबला 3-2 से जीत लिया। मलेशिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-सी में तीसरे स्थान पर आ गया है और उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चिली अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण क्वार्टर फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है

ब्रिंकमैन के 2 गोल से नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से रौंदा

राउरकेला। नीदरलैंड ने कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन की अगुवाई में फॉरवर्ड पंक्ति के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष हॉकी विश्व कप के ग्रुप-सी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-0 से रौंद दिया। बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में ब्रिंकमैन (दूसरा, 12वां मिनट) ने विजेता टीम के लिये दो गोल किए, जबकि बिजेन कोएन (19वां) और होडमेकर्स जेप (54वां मिनट) ने एक-एक गोल दागा। अपने पहले मुकाबले में चिली को 3-1 से हराने वाली न्यूजीलैंड के पास तीन बार की विजेता नीदरलैंड के हमलों का कोई जवाब नहीं था। डच टीम के कप्तान ने दूसरे ही मिनट में फील्ड गोल करके टीम का आक्रामक रवैया साफ कर दिया। न्यूजीलैंड चौथे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सका, जबकि उनके कोच ग्रेग निकोल ने फॉरवर्ड पंक्ति में एक और खिलाड़ी बढ़ाने के इरादे से कुछ देर के लिये गोलकीपर को पिच से हटा लिया।

इधर, ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेल अंक बांटे

भुवनेश्वर। तीन बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल-ए मुकाबले में अर्जेंटीना के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में थॉमस डोनेल (18वां), मैको कसेलो (32वां) और मार्टिन फरेरो (48वां) ने अर्जेंटीना के लिए गोल किया, जबकि जेरेमी हेवर्ड (नौंवा), डेनियल बील (29वां) और ब्लेक गोवर्स (57वां) ने आॅस्ट्रेलिया के गोल दागे। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में फरेरो के गोल से अर्जेंटीना ने सभी को हैरान करते हुए आॅस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली थी, लेकिन आॅस्ट्रेलिया ने हार नहीं मानी और अंतत: गोवर्स के गोल से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करवाने में सफल रही।

फ्रांस ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया

भुवनेश्वर। फ्रांस ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के रोमांचक गु्रप-ए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में विक्टर शारलेट ने सातवें मिनट में फ्रांस का पहला गोल किया, जबकि कॉनर ब्यूचैंप ने 15वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका के लिए गोल करके स्कोर 1- 1 से बराबर कर दिया। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन विक्टर ने आखिरकार 56वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल जमाकर फ्रांस को जीत दिलाई।