निदा की शानदार बॉलिंग से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

निदा की शानदार बॉलिंग से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

हैमिल्टन। महिला विश्व कप 2022 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने लगातार चार मैच हारें हैं। बता दें कि यह टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वेस्टइंडीज को हराकर भारत की राह आसान कर दी है। अब टीम इंडिया अपने बचे हुए दो में से एक मैच जीतने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। गौरतलब है कि बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 89 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निदा डार की शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर के अंदर चार विकेट झटके। निदा ने 2.50 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 10 रन दिए। उनके अलावा फातिमा, संधू और सोहेल को एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 89 रन ही बना सकी। डॉटिन ने सबसे ज्यादा 27 और टेलर ने 18 रन बनाए। वहीं μलेचर ने 12 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी कैरिबियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही संयम और सूझबूझ के खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं कप्तान बिस्माह मारूफ ने नाबाद 20 और सोहेल ने 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए μलेचर और सेलमान ने एकएक विकेट लिया। भारत के पास है दो मौके वेस्टइंडीज के छह मैच में छह अंक हैं और इस टीम का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। विंडीज के यह मैच जीतने की संभावना बेहद कम है। वहीं पांच मैचों में भारत के पास चार अंक हैं और उसके बाकी दो मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से हैं। वहीं भारत का रन रेट आॅस्ट्रेलिया के बाद बाकी सभी टीमों से बहतर है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने पर भी भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा।

पाक की जीत से भारत की राह आसान

आॅस्ट्रेलिया पहले ही आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाना भी लगभग तय हो गया है। वहीं बाकी दो स्थानों के लिए भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टक्कर है। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं, लेकिन इसकी उम्मीद न के बराबर है। ऐसे में वेस्टइंडीज के हारने से भारत को फायदा हुआ है और बाकी दो में से एक मैच जीतने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।