चॉकलेट, ब्लूबेरी, देसी तड़का और बारबेक्यू फ़्लेवर में आ रहे पॉपकॉर्न

चॉकलेट, ब्लूबेरी, देसी तड़का और बारबेक्यू फ़्लेवर में आ रहे पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न का नाम सुनते ही कुछ फुर्सत के पल याद आने लगते हैं जिसमें मूवी से लेकर क्रिकेट के दौरान इसकी मंचिंग की जाती है। पॉपकॉर्न ऐसा स्नैक है जिसे आप कभी भी, कहीं भी आराम से एंजॉय कर सकते हैं। इसे खाते हुए आपको कैलोरी कॉन्शियस भी नहीं रहना पड़ता। पूरी दुनिया का आॅल टाइम फेवरेट स्नैक इसे कहा जाता है। यही वजह है कि पॉपकॉर्न कितना भी महंगा आए लोग इसे फिल्म देखते हुए खाते जरूर है। अब पॉपकॉर्न के ढेरों μलेवर मार्केट में हैं, जिसमें पॉपकॉर्न के साथ एक्स्ट्रा पैकेट मसाले का दिया जाता है, ताकि जिन्हें पॉपकॉर्न खाते हुए चटखारे भी लगाना हैं तो उसके पास तीखा-चटपटा मसाला हो। अब चीज चेडर, बारबेक्यू μलेवर, पैरी-पैरी, हिमलायन सॉल्ट, बटर μलेवर तंदूरी ट्विस्ट जैसे μलेवर आने लगे हैं। नेशनल पॉपकॉर्न डे के मौके पर जानिए पॉपकॉर्न के नए-नए स्वाद।

बारबेक्यू चीज और गोरमेट पॉपकॉर्न बॉक्स

बारबेक्यू चीज पॉपकॉर्न और गोरमेट पॉपकॉर्न बॉक्स पैक में आते हैं, जिन्हें एक बार में पूरा खाना जरूरी नहीं बल्कि जब मन हो बॉक्स से निकालकर खा सकते हैं। हिमालय सॉल्ट कैरेमल पॉपकॉर्न जैसे μलेवर भी खास हैं। डायटीशियन डॉ. अलका दुबे कहती हैं कि कैलोरी कम होने से यह नुकसान नहीं करते। इसमें फाइबर भी हाई होता है, जिससे पेट भरा हुआ लगने लगता है।

पॉपकॉर्न चिप्स और पैरी-पैरी भी बने पसंद

ट्रैंगल शेप में अब कॉर्न चिप्स भी आने लगे हैं जो कि फ्राइड नहीं होते, बल्कि पॉप्ड ही होते हैं। वहीं सेवन स्पाइस पॉपकॉर्न, बटर पॉपकॉर्न के पैक आते हैं जिसे इंस्टेंट बना सकते हैं। पैरी-पैरी थ्रिलर और टोमेटो सालसा μलेवर भी इन दिनों पसंद किए जा रहे हैं। इनके पैक की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है, जिसमें एक से लेकर तीन पैक तक होते हैं। 134 साल पहले बनी पॉपकॉर्न मशीन

पॉपकॉर्न की खोज लगभग 4000 साल पहले न्यू मैक्सिको में हुई थी। दुनिया में पहली बार पॉपकॉर्न भूनने वाली मशीन 134 साल पहले यानी वर्ष 1885 में बनी थी। इस मशीन को अमेरिका के रहने वाले चार्ल्स क्रेटर ने बनाया था। हालांकि उस समय वो मूंगफली भूनने के लिए एक मशीन बना रहे थे, जो आगे चलकर पॉपकॉर्न भूनने वाली मशीन बन गई।

चॉकलेट और ब्लूबेरी फ़्लेवर में भी आ रहीं

पॉपकॉर्न अब चॉकलेट μलेवर, ब्लू बेरी और लीची जैसे स्वीट फ़्लेवर में भी आ रहीं हैं जिन्हें बच्चे पसंद करते हैं। वहीं इंडियन मसाला, सिंपली सॉल्टेड, सी-सॉल्ट कॉर्न जैसे μलेवर भी मिलते हैं। वहीं अब मूवी वाले पॉपकॉर्न बॉक्स भी आने लगे हैं, जिसमें पॉपकॉर्न रखकर खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है।