लॉकडाउन की खबर फैलते ही पुराने शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़, कई इलाकों में लगा जाम

लॉकडाउन की खबर फैलते ही पुराने शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़, कई इलाकों में लगा जाम

भोपाल। भोपाल के पुराने शहर में चौक बाजार क्षेत्र में जैसे ही लॉकडाउन की सूचना शहर में फैली, वैसे ही रिटेल व्यापारी सहित आम लोग चौक बाजार में उमड़ पड़े। शाम 4 बजे से ज्यादा लोग सामान खरीदने बाजार पहुंचने लगे। शाम करीब 6 से रात्रि 8 बजे तक क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग हो गए थे, जो दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे। 60 प्रतिशत से अधिक लोग किराने का समान खरीदने पहुंचे वहीं थोक दुकानदारों के यहां रिटेलरों की भी लंबी कतार देखने मिली। इधर कपड़ा सहित अन्य व्यापारियों के यहां भी खरीदारी करने लोग उमड़े। बीते चार माह में ऐसा पहली बार देखने मिला है। इसके चलते चौक बाजार ही नहीं बल्कि आसपास की बाहरी सड़कों पर भी जाम लग गया। इसमें लखेरापुरा, आजाद मार्केट, पीरगेट, चौक, जैन मंदिर क्षेत्र, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, शर्राफा बाजार आदि क्षेत्र शामिल हैं। पुलिस के अमले ने जैसे तैसे वाहनों को निकलवाकर जाम खत्म कराया। वहीं खरीदी को बंद कराने के लिए रात 8 बजे दुकानें एक-एक कर बंद कराना शुरू कराइ। करीब रात साढ़े आठ से 9 बजे तक बाजार बंद हो सके। इसके बाद मंगलवारा, कोतवाली और हनुमानगंज के 12 एरिया में बेरीकेडिंग कर देर रात को क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया गया।