बटलर के शतक और चहल की हैट्रिक से राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया

बटलर के शतक और चहल की हैट्रिक से राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया

मुंबई। आईपीएल के 30वें मैच में जोस बटलर के शतक और स्पिनर युजवेंद्र चहल की हैट्रिक सहित 5 विकेट के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया। राजस्थान की ओर से रखे गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 19.4 ओवर में 210 रन बनाए। कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 51 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर एरोन फिंच (58) अर्धशतक बनाकर आउट हुए। राजस्थान की छह मैचों में यह चौथी जीत है, जबकि कोलकाता की सात मैचों में यह चौथी हार है। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केकेआर ने ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर सुनील नारायण का विकेट गंवा दिया। इसके बाद एरोन फिंच को कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। इससे पहले, जोस बटलर के मौजूदा आईपीएल सीजन के दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 217 रन बनाए। बटलर ने 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 13 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली।