24 घंटे में मिले नए 64 पॉजिटिव, अब तक 1433 संक्रमित, 30 वें मरीज की हुई मौत

24 घंटे में मिले नए 64 पॉजिटिव, अब तक 1433 संक्रमित, 30 वें मरीज  की हुई मौत

जबलपुर । कोरोना बेकाबू हो गया है,रविवार की सुबह 1 और कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में 64 कोरोना पॉजिटिव और सामने आए है, जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1433 हो गई है। एक्टिव केस 502, कोरोना से स्वस्थ हुए कुल मरीज 901,होम क्वारेंटाइन 796, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज 62, संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 1677, कुल कंटेनमेंट जोन 24 रह गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉनसन काम्प्लैक्स नर्मदा रोड निवासी वृद्ध उम्र 64 वर्ष को 26 जुलाई को तेज बुखार आया था, जिसके चलते उन्होने पास ही एक क्लिनिक में डाक्टर से जांच कराई जहां पर उन्हे डाक्टर ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई थी, इसके बाद 27 को वृद्ध ने जांच कराई और घर में ही क्वारेंटीन हो गए, इसके बाद उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ, इसके बाद 31 जुलाई को वृद्ध को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी, जिसके चलते परिजनों ने एक अगस्त को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जिन्हे डाक्टरों ने कोविड सस्पेक्ट वार्ड में भरती कर लिया, लेकिन उस वक्त हालत और बिगड़ चुकी थी। रविवार को सुबह 6.25 बजे के लगभग वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों का कहना है कि मरीज में निमोनिया, रेस्पिरेटरी फेलियर के लक्षण मिले, उन्हे पहले से ही शुगर की बीमारी थी। गौरतलब है कि अभी तक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, कुछ को मौत के बाद लिए गए सेम्पल में कोरोना पाजिटिव पाया गया था।

17 हुए डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, इन्हे मिलाकर अब 901 पीड़ितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डाक्टरों का कहना है कि अन्य पीड़ितों की हालत में बेहतर सुधार है, आने वाले दिनों में उन्हे भी डिस्चार्ज किया जाएगा।

दो कन्टेनमेन्ट जोन हटे

बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया पॉजिटिव प्रकरण नहीं आने पर रविवार को दो कन्टेनमेन्ट जोन हटा लिए गए हैं। हटाए गए कन्टेनमेन्ट जोन में लक्ष्मी परिसर कटंगा तथा जनपद पंचायत शहपुरा का ग्राम मगरमुहां शामिल है। दोनों कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश कलेक्टर भरत यादव ने जिारी किया है।

मेडिकल में पहला प्लाज्मा डोनेट

अब प्लाज्मा थैरेपी से भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में वीरेन्द्र सोनकर निवासी प्रेमसागर झंडा चौक ने पहला प्लाज्मा डोनेट किया है, वीरेन्द्र का एबी पाजिटिव ब्लड ग्रुप है। वीरेन्द्र सोनकर पिछले माह कोरोना संक्रमित हुए थे, वे स्वस्थ होकर घर आ गए, इस दौरान वीरेन्द्र को जानकारी लगी कि यदि प्लाज्मा डोनेट किया जाए तो कोरोना से पीड़ित मरीज जल्द स्वस्थ हो सकेगे, इसके बाद वीरेन्द्र ने अपना एंटीबाडी टेस्ट कराया और प्लाज्मा डोनेट करने पहुंच गए। वीरेन्द्र का कहना है कि प्लाज्मा डोनेट करने में कोई तकलीफ नहीं हुई है, वीरेन्द्र ने उन लोगों से भी आग्रह किया है कि जो कोरोना की चपेट में आए थे और स्वस्थ हो चुके है, वे अपना प्लाज्मा डोनेट करने मेडिकल कालेज व अस्पताल पहुंचकर पुण्य कार्य करें। इस संबंध में डाक्टर नीरज जैन ने बताया कि यह पहला प्लाज्मा डोनेट हुआ है, जिससे कोरोना पीड़ितों के जीवन को बचाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं रविवार को मेडिकल में विशेष शिविर भी आयोजित किया,जिसमें कई लोगों का टेस्ट लिया गया है।