किताब में खुलासा : वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने पी सिगरेट

किताब में खुलासा : वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने पी सिगरेट

नई दिल्ली । पिछले साल इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत से संबंधित एक नई किताब में बताया गया है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिए ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था। इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के आधार पर हराकर पहली बार विश्वकप जीता था। फाइनल मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी  ऑफ  इंग्लैंड राइज  ऑफ        क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलिऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लॉर्ड्स में उस दिन स्टोक्स कैसे दबाव में थे। निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गई किताब के अनुसार, ‘वह धूल और पसीने से लथपथ था। उन्होंने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स ने क्या किया। वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गए। वह शॉवर लेने के लिए चले गए। वहां उन्होंने सिगरेट जलाई और कुछ मिनट शांति से बिताए।’