रोहित और कोहली की वापसी श्रीलंका से आज भिड़ेगा भारत

रोहित और कोहली की वापसी श्रीलंका से आज भिड़ेगा भारत

 गुवाहाटी। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। भारत की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद एकदिवसीय सीरीज भी अपने नाम करने पर टिकी हैं। भारत का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अक्टूबर- नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं, जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है। बता दें कि भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करनी है।

1मैंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया : रोहित

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों को छोड़ने की कोई योजना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की माने तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली शामिल नहीं किया था। रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है। इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा। मैंने प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।

चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है और श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से सोमवार को बाहर हो गया। बुमराह को मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए सामूहिक रूप से फैसला किया कि इस तेज गेंदबाज की वापसी को टाला जाए।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा।