10वीं में शिव कुमार, साक्षी, 12वीं में मोहित ने जिले में टॉप किया

10वीं में शिव कुमार, साक्षी, 12वीं में मोहित ने जिले में टॉप किया

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गए। 10वीं में जिले का रिजल्ट 54.91 फीसदी रहा जो पिछले साल से 4.22 फीसदी कम है। प्रदेश का रिजल्ट इस साल 58.10 फीसदी रहा। 12वीं की बात करें तो जिले का रिजल्ट 59.38 फीसदी है, वर्ष 2023 का 44.88 था। रिजल्ट में 14.50 फीसदी और राज्य स्तर का 2024 का परिणाम 64.48 फीसदी है, वर्ष 2023 का 55.28 था। रिजल्ट में 9.20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हायर सेकंडरी की जिले की मेरिट में पहले स्थान पर शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल शिक्षा नगर के मोहित पाल (500-480 अंक), शासकीय गजराराजा हायर सेकंडरी स्कूल की आरती कुशवाह (500-475 अंक) रहे हैं, जबकि प्रदेश की मेरिट में दस छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 की छात्रा दिव्या भिलवार (कला समूह 500- 482) पांचवां स्थान, श्रुति गौतम (कला समूह 500-479) आठवां स्थान, डेजी मोरल चिल्ड्रन स्कूल डबरा के हर्ष सक्सेना (गणित समूह 500- 482), संदीप कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ज्योति तोमर (गणित समूह 500-482) दसवां स्थान, संत कंवरराम स्कूल डबरा की अंशिका जैन (वाणिज्य समूह 500- 477) सातवां स्थान, ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल की निकिता जैन (वाणिज्य समूह 500-475) नौवां स्थान, संत कंवरराम स्कूल डबरा की पलक गुप्ता (गणित समूह 500-474) दसवां स्थान, सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल के रूद्राश शर्मा (जीव विज्ञान समूह 500- 479) नौवां स्थान, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 की छात्रा यशिका अग्रवाल (जीव विज्ञान समूह 500-474) दसवां स्थान प्राप्त किया है।

10वीं में प्रदेश की मेरिट में एक और जिले की मेरिट में 10 छात्र शामिल हैं

हाईस्कूल के रिजल्ट में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शारदा विद्यापीठ की छात्रा पलक शर्मा ने 500 में से 486 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया है। पलक का सपना आईएएस बनने का है। जिले की मेरिट की बात करें तो पीजीव्ही हायर सेकंडरी स्कूल जीवाजीगंज के शिवकुमार शर्मा और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार क्रमांक 1 की छात्रा साक्षी बरेला ने 500 में से 483 अंक हासिल किए हैं।