वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें : सीएम यादव

वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें : सीएम यादव

इंदौर। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलिकॉप्टर से अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट आए। यहां जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एयरपोर्ट पर संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने इंदौर में कनकेश्वरी धाम में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही कुछ निर्देश भी जारी किए। बैठक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री यादव को इंदौर दौरे को लेकर तैयारियों की जानकारी के साथ ही शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ हाल ही में शहर में हुई विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री यादव ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें। यह सुनिश्चित करें कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का जो गौरव बना है, वह कायम रहें। स्वच्छता के कार्य मेंटेन रहे। उन्होंने इंदौर जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हुकमचंद मिल के मामले को लेकर आ रहा हूं, लेकिन अगली बार आऊंगा तो सभी पहलुओं पर रिव्यू करूंगा, इसलिए बैठक संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर करें।

बैठक में ये पदाधिकारी और अधिकारी हुए शामिल

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभागायुक्त मालसिंह, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे।