खदान के गड्ढे में डूबने से दो मौसेरे भाइयों की मौत

खदान के गड्ढे में डूबने से दो मौसेरे भाइयों की मौत

उज्जैन ।  उज्जैन  जिले के ग्राम बामोरा में गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गिट्टी की खदान में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मौसेरे भाई डूब गए। दोनों किशोर  दो दिन पहले ही अपने नाना के घर आए थे। चिंतामन पुलिस ने बताया कि ग्राम बामोरा निवासी राजेंद्र पिता चंदूजी के घर पर दो दिन पहले पुत्री रीना और शानू आई थी। दोनों बहनों के साथ उनके पुत्र यश पिता संजय चावरे (16) और कुशल पिता जितेंद्र (16) भी आए थे। मंगलवार सुबह यश और कुशल दोनों गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित गिट्टी की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलते ही चिंतामन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।  पुलिस ने बताया कि यश अपनी मां रीना के साथ पीथमपुर से तथा कुशल अपनी मां सानू के साथ बड़नगर से ग्राम बामोरा में रहने वाले नाना राजेंद्र के घर पर 2 दिन पहले रहने के लिए आए थे। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों किशोर कब नहाने के लिए खदान की ओर चले गए। एक साथ दो किशोरों की मौत से गांव में शोक व्याप्त है।  मंत्री ने दी सांत्वना  मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।