विश्वनाथन आनंद ने जीता पोलैंड सुपरबेट रैपिड शतरंज टूर्नामेंट

विश्वनाथन आनंद ने जीता पोलैंड सुपरबेट रैपिड शतरंज टूर्नामेंट

वारसॉ। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड एंव ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में एक दौर का खेल बाकी रहते शनिवार को जीत दर्ज कर ली। भारतीय के दिग्गज ग्रैंड मास्टर ने छह जीत और दो ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया। शुरुआत दो दिनों में पांच जीत और एक ड्रॉ खेलने वाले आनंद ने सातवें दौर में रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कू को 25 चालों में हार मानने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अगले दौर में अमेरिका के दिग्गज फैबियानो कारुआना खिलाफ 27 चाल के खेल के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी।