क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 10,000 से बढ़कर 12,100 रुपए प्रति टन पहुंचा

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 10,000 से बढ़कर 12,100 रुपए प्रति टन पहुंचा

नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्पोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (एसएईडी) यानी विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर 12,100 रुपए प्रति टन कर दिया है। यह तत्काल लागू हो गया है। वहीं, सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स को 5.50 से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। एटीएफ यानी एयरक्रॉफ्ट में इस्तेमाल होने वाले तेल पर भी एसएईडी को घटाकर 2.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोल के एक्पोर्ट को इस कैटेगरी से अब भी बाहर रखा गया है।

15 सितंबर को भी क्रूड ऑयल पर बढ़ा था एसएईडी

इससे पहले 15 सितंबर को अपने आखिरी बदलाव में सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 6,700 रुपए से बढाकर 10,000 रुपए प्रति टन कर दिया था। वहीं डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को घटाकर 6 रुपए प्रति लीटर से 5.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया था। वहीं एटीएफ पर भी कटौती करते हुए 4 रुपए प्रति लीटर से 3.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया था।

सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस के दाम 6.5% बढ़ाए

पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने शनिवार को डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत अक्टूबर महीने के लिए 6.5% बढ़ाकर $9.20/mmBtu (मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) यानी 765.23 रुपए प्रति mmBtu कर दी गई है। नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। सितंबर में डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत $8.60/mmBtu यानी 715.33 रुपए प्रति mmBtu थी। केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे महीने में डोमेस्टिक नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए हैं। घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में इस बढ़ोतरी से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की लागत बढ़ जाएगी। ऐसे में गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां भी कीमत में इजाफा कर सकती हैं। अगर कंपनियों ने कीमत बढ़ाई तो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।