1 देश, 1 दिन, 3 नजारे

1 देश, 1 दिन, 3 नजारे
1 देश, 1 दिन, 3 नजारे

गुवाहाटी। असम में मूसलाधार बारिश के कारण पांच और लोगों के जान गंवाने से बुधवार को बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई और प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 24.92 लाख हो गई है जबकि कछार जिले का सिलचर शहर पिछले 10 दिनों से जलमग्न है। मौसम विज्ञान विभाग ने कोकराझार, चिरांग और बक्सा जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा धुबरी, बारपेटा, बोंगईगांव, उदलगुड़ी, बिश्वनाथ, लखीमपुर, धीमाजी और डिब्रूगढ़ में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम कार्यालय ने दक्षिण सलमारा, कोकराझार, चिरांग तथा बक्सा जिलों में गुरुवार तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, पांच और लोगों के जान गंवाने से असम में इस साल बाढ़ तथा भूस्खलनों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है जबकि तीन और लोग लापता हैं। कुछ स्थानों पर ब्रह्मपुत्र, बेकी, कोपिली, बराक और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि ज्यादातर बाकी नदियों में जल स्तर कम हो रहा है। सिलचर के ज्यादातर इलाके अब भी जलमग्न हैं तथा निवासियों को भोजन, पेयजल तथा दवाओं की किल्लत हो रही है। बेथकुंडी में बांध टूटने के कारण यह शहर पिछले 10 दिनों से जलमग्न है, जहां सहायता पहुंचाने में परेशानी हो रही है।

जलपाईगुड़ी में घुटनों तक भरा बाढ़ का पानी

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। जलपाईपुड़ी का बड़ा हिस्सा मूसलाधार बारिश की वजह से प्रभावित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के उप हिमालय जिलों में और बारिश होने का अनुमान जताया। पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा की वजह से कोरोला, तीस्ता, डायना, जलढाका और मानसाई नदियां उफान पर हैं। जलपाईगुड़ी शहर के कई इलाकों में घुटनों तक या उससे ऊपर तक पानी भर गया है ।

दिल्ली में मौसम करवट लेगा, तेज हवाएं चलेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे में ही मौसम करवट लेना शुरू कर देगा। बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रμतार से हवाएं चलेंगी। हल्की बारिश भी हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

कई जिलों में दस्तक दे सकता है मानसून

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आजमगढ़, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिजार्पुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर के आसपास के इलाके शामिल हैं।

दक्षिण के रास्ते राजस्थान में दस्तक देगा मानसून

दक्षिणी राजस्थान के रास्ते मानसून प्रवेश करेगा। दक्षिणी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा भी प्रदेश की ओर बढ़ रही है। इससे अच्छी बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश का आॅरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।