IMA का दावा : भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब

IMA का दावा : भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख के करीब हो रही है। देश में पिछले 3 दिनों से लगातार 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. वीके मोंगा का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि देश में आगे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। देश में कम्यूनिटी स्प्रेड की बात आने के बाद लोगों में दहशत जरूर होगी। वहीं कोरोना को रोकने के लिए कई राज्यों ने दोबारा से लॉकडाउन की घोषणा की है। दिल्ली कंट्रोल, महाराष्ट्रक र्नाटक नए हॉटस्पॉट डॉ. मोंगा ने कहा कि दिल्ली में हम इसे कंट्रोल कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा के अंदरूनी इलाकों का क्या होगा, जो नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार की मदद लेनी चाहिए।

अब ग्रामीण और छोटे कस्बों में फैल रहा कोरोना वायरस

आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ. वीके मोंगा ने कहा, यह अब घातक रतार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 34,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

धारावी-दिल्ली के हिस्सों में हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड

सर गंगाराम अस्पताल (दिल्ली) में सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा है कि वह आईएमए के उस मूल्यांकन से 100 प्रतिशत सहमत हैं जिसमें उसने भारत में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए यह सिर्फ धारावी और दिल्ली के कुछ इलाकों में था, लेकिन आज देशभर में है।

विदेश : राष्ट्रपति ट्रंप की सभी रैलियां रद्द

अमेरिकी : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी थमने तक अपनी सभी रैलियां स्थगित कर दी हैं। उन्होंने कहा, रैली करने के मैं टेलीफोन के जरिए लोगों से बात करूंगा।

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में घर से निकलने से पहले मास्क लगाना जरूरी होगा। ऐसा न करने वालों पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।

हांगकांग : यहां सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है तथा गैर जरूरी सेवाओं के कर्मियों को घर से काम करने को कहा गया है।

देश : महाराष्ट्र में पहली बार 9518 नए मामले

महाराष्ट्र : राज्य में रविवार को पहली बार कोरोना के नए 9518 केस आए। राज्य में कुल मामले 3,10,445 हो गए। वहीं 258 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 11,854 पर पहुंच गया।

दिल्ली : यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 मामले मिले हैं जो 9 जून के बाद से सबसे कम दैनिक बढ़ोतरी है। दिल्ली में अब संक्रमण के कुल मामले 1,22,793 हो गए हैं ।

बिहार : राज्य में कोरोना के 1,412 नए मामले मिलने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है। राज्य में कुल 16,597 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।