फ्रांस के आल्प्स पर्वतीय इलाके में मिला 1966 का भारतीय अखबार

फ्रांस के आल्प्स पर्वतीय इलाके में मिला 1966 का भारतीय अखबार

नई दिल्ली। यकीन करना भले बेहद मुश्किल हो लेकिन फ्रांस के आल्प्स पर्वतीय इलाके के मो ब्लां ग्लेशियर की पिघलती बर्फ में एक भारतीय अखबार मिला है, वो भी 1966 का। माना जा रहा है कि यह अखबार इलाके में एयर इंडिया के उस विमान से गिरा होगा, जो 24 जनवरी, 1966 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 117 लोगों की मौत हो गई थी। अखबार के पहले पन्ने पर इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने की खबर है, आज भी भारत की इकलौती महिला पीएम होने का श्रेय इंदिरा गांधी के नाम ही है।

ये अखबार पढ़ने की स्थिति में...

दरअसल एक रेस्टॉरेंट चलाने वाले शख़्स टिमोथी को नेशनल हेराल्ड और इकॉनामिक टाइम्स के दर्जनों अखबार मिले हैं। उन्होंने बताया, अखबार तो सूख रहे हैं, लेकिन अच्छी स्थिति में हैं, आप इसे पढ़ सकते हैं। अखबारों के सूख जाने के बाद टिमोथी उन्हें अपने रेस्टॉरेंट में उन समानों के बीच डिस्प्ले करेंगे, जो उन्होंने हादसे के बाद अब तक बरामद किए हैं।