लॉकडाउन का असर: वर्क फ्रॉम होम से बचत, 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5000 रुपए

लॉकडाउन का असर: वर्क फ्रॉम होम से बचत, 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5000 रुपए

मुंबई । कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण घर से काम करते हुए तीन में से एक भारतीय ने हर महीने औसतन 3000 से 5000 रुपये बचाए। एक सर्वे में मंगलवार को कहा गया, घर से काम करते हुए लोगों ने आने-जाने, कपड़े, खाने और कई अन्य मदों में पैसे बचाए। आॅनलाइन सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने कहा, वे घर से काम करने के लिए तैयार हैं जबकि 80 फीसदी का मानना था कि उनका जॉब रोल घर से काम करने के लिए उपयुक्त है। यह सर्वे भारत के सबसे बड़े होमग्रोन फ्लेक्स वर्कप्लेस प्रोवाइडर-आॅफिस ने कराया है। यह सर्वे दो महीने (जून और जुलाई) के दौरान लोगों की राय पर आधारित है और इसमें सात मेट्रो शहरों के साथ-साथ डाइवर्स इंडस्ट्रीज के 1000 से अधिक कर्मचारियों को शामिल किया गया है। सर्वे के मुताबिक 47 फीसदी लोगों ने कहा कि घर से काम करने के दौरान उन्हें आरामदेह कुर्सी और मेज की कमी महसूस हुई जबकि 71 फीसदी का मानना था कि अगर घर में काम करने की अलग जगह हो तो वो घर से काम करते हुए सफल हो सकते हैं। करीब 60 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि माना कि उन्हें नियमित तौर पर दफ्तर जाने में औसतन एक घंटा लगता था। इस आधार पर घर से काम करते हुए एक कर्मचारी ने एक दिन में 1.47 घंटे का समय बचाया। इससे उसे एक साल में काम के 44 अतिरिक्त दिन मिले।