24 छात्र निकले संक्रमित विशेषज्ञों ने कहा मास्क पर बैन हटाना जल्दबाजी

24 छात्र निकले संक्रमित विशेषज्ञों ने कहा मास्क पर बैन हटाना जल्दबाजी

नई दिल्ली/पणजी। दक्षिण गोवा स्थित बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरे कैंपस को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया। सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैन किया जा रहा है। बिट्स पिलानी में लगभग 2,800 छात्र पढ़ते हैं। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन हलर्नकर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में परिसर में कोविड टेस्ट के बाद 24 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सभी कक्षाओं को आॅनलाइन मोड में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी आठ और सैंपल कोविड टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इधर देश के कई राज्यों ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को खत्म कर दिया है। मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता भी खत्म की जा रही है। इस बीच आईसीएमआर-एनआईवी निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम ने कहा है कि कोरोना केस कम हो जाने के बावजूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है। खासतौर से मास्क लगाना बंद करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि ये बीमारी के खिलाफ अहम हथियार है।

कॉलेज में 2-3 दिन से की जा रही थी सैंपलिंग

बिट्स पिलानी कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन हलर्नकर ने कहा कि हमने अपनी कक्षाएं आॅनलाइन करने के साथ यहां होने वाले कार्यक्रमों और समारोहों को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने एहतियातन 2 से 3 दिन पहले कोरोना टेस्ट करना शुरू किया था. जब हमने अपने प्रोटोकॉल के अनुसार छात्रों का टेस्ट करना शुरू किया तो 24 छात्र संक्रमित निकल आए। हालांकि, कैंपस में छात्रों की तुलना में स्ट्राइक रेट अधिक नहीं है।

संक्रमण कम है, लेकिन सावधानी जरूरी है

आईसीएमआरए नआईवी निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम ने कहा, अभी कोरोना संक्रमण कम है, फिर भी हमें अभी सावधानी और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। सभी सावधानियों से दूर हो जाने का का समय अभी नहीं आया है। किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हमें मास्क जरूर पहनना चाहिए।

1मास्क लगाने से कई बीमारियों से मिलेगी राहत

जाने माने वायरोलाजिस्ट टी जैकब जान ने कहा, भले ही कई राज्यों में मास्क की अनिवार्यता खत्म की गई है, लेकिन धूल और टीबी, μलू वायरस एवं सांस संबंधी दूसरी संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। पब्लिक प्लेस पर मास्क का उपयोग करें तो सभी को लाभ होगा।

देश में 13 हजार से ज्यादा हैं एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 52 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब कुल कोरोना के कुल एक्टिव केस 13762 है। कोरोना से देश में अभी तक 521181 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी तक वैक्सीन की कुल 181318937 डोज दी जा चुकी है।

मुंबई-दिल्ली समेत 5 राज्य हटा चुके हैं मास्क से बैन

इधर देश में कोरोना मामलों में तेजी से हो रही गिरावट के बाद कई राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों को लेकर अहम फैसला किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश ने कोरोना प्रतिबंधों को रिव्यू करते हुए प्रतिबंध वापस ले लिए हैं।

???? महाराष्ट्र में जहां 2 अप्रैल के बाद सभी पाबंदियों को हटा लिया जाएगा।

???? पश्चिम बंगाल ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं।

???? दिल्ली में भी सार्वजनिक स्थानों पर अब मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा।

???? तेलंगाना और हिमाचल ने भी कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है।