भारतीय का राफेल, पाकिस्तान का एफ 16 और चीन के जो 20 में कौन बेहतर

भारतीय का राफेल, पाकिस्तान का एफ 16 और चीन  के जो 20 में कौन बेहतर

नई दिल्ली | भारतीय राफेल, पाकिस्तान के एफ 16 या चीन का जे-20, जानिए कौन है बेहतर?

राफेल विमान जल्द ही भारत आने वाला है। इसे अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। इसके आते ही भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ जाएगी। क्योंकि हमारे दोनों ही पड़ोसी देशों यानी चीन और पाकिस्तान के पास ये खतरनाक फाइटर जेट नहीं है। पाकिस्तान के पास अमेरिका से खरीदा हुआ एफ16 फाइटर जेट है, तो चीन के पास अपना बनाया हुआ जे-20 लड़ाकू विमान है।


अगर क्षमता की बात करें तो पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट तो भारतीय राफेल के आगे कहीं नहीं टिकता। लेकिन चीन का जे-20 फाइटर जेट कई मामलों में राफेल को टक्कर देता है। लेकिन चीन के फाइटर जेट का जवाब भी हमारे पास है।

राफेल का कॉम्बैट रेडियस 3700 किलोमीटर है। जबकि, एफ-16 का 4200 किलोमीटर है। वहीं, जे-20 का 3400 किलोमीटर है। कॉम्बैट रेडियस यानी अपनी उड़ान स्थल से जितनी दूर विमान जाकर सफलतापूर्वक हमला कर लौट सकता है, उसे विमान का कॉम्बैट रेडियस कहते हैं।

राफेल में तीन तरह की मिसाइलें लगेंगी। हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल। हवा से जमीन में मार करने वाल स्कैल्प मिसाइल, तीसरी है हैमर मिसाइल। इन मिसाइलों से लैस होने के बाद राफेल काल बनकर दुश्मनों पर टूट पड़ेगा।

राफेल में लगी मीटियोर मिसाइल 150 किलोमीटर और स्कैल्प मिसाइल 300 किलोमीटर तक मार कर सकती है, जबकि, हैमर ऐसी मिसाइल है, जिनका इस्तेमाल कम दूरी के लिए किया जाता है। ये मिसाइल आसमान से जमीन पर वार करने के लिए कारगर साबित हो सकती है।

पाकिस्तान की एफ-16 सिर्फ एमराम मिसाइलें हैं। ये सिर्फ 100 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं। चीन के जे-20 में 300 किमी तक मार करने वाली पीएल-15 मिसाइलें और 400 किलोमीटर तक मार करने वाली पीएल-21 मिसाइल लगी हैं।

राफेल ऊंचाई हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के एफ-16 से बहुत आगे है। पाकिस्तानी एफ-16 का रेट आॅफ क्लाइंब 254 मीटर प्रति सेकंड है। राफेल का रेट आॅफ क्लाइंब 300 मीटर प्रति सेकंड है। जबकि, चीन के जे-20 की 304 मीटर प्रति सेकंड है। राफेल एक मिनट में 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर जा सकता है। पाकिस्तानी एफ-16 एक मिनट में 15,240 मीटर और चीन का जे-20 एक मिनट में 18,240 मीटर की ऊंचाई पर जा सकता है।

चीन के जे-20 फाइटर जेट की स्पीड 2100 किलोमीटर प्रति घंटा है। पाकिस्तानी एफ-16 की गति 2414 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि, भारतीय राफेल की गति 2450 किलोमीटर प्रतिघंटा है।