एक दिन की ईडी हिरासत में भेजी गयीं अर्पिता मुखर्जी

एक दिन की ईडी हिरासत में भेजी गयीं अर्पिता मुखर्जी

कोलकाता। कोलकाता की स्पेशल अदालत ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरμतार किया था। इससे पहले दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर पर एजेंसी ने कई घंटे तक पूछताछ की जहां 21 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई थीं।

ईडी को मिली पार्थ को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत

इधर पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए पार्थ को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि ईडी पार्थ मुखर्जी को सोमवार को एयर एंबुलेंस से एम्स ले जा सकती है। उनके साथ डॉक्टरों की टीम व वकील साथ होंगे।