मतदान में नंबर वन शहर बनाने आज से जागरूकता अभियान

मतदान में नंबर वन शहर बनाने आज से जागरूकता अभियान

इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन की तरह मतदान में भी शहर नंबर वने... इसके लिए आज से तीन दिनी जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। यह अपील निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने रहवासी संघ और सामाजिक संगठनों की बैठक में की। संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सुझाव भी लिए गए। मतदान बढ़ाने गरबा पांडालों में हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात भी कही गई।

किसने क्या कहा...

  • इंदौर गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रदीप शाह ने कहा कि 17 नवम्बर तक समाचार-पत्रों में मतदान को प्रेरित कॉलम शुरू किया।
  • सिया मुस्लिम समाज के नकवी भाई ने कहा- वोटिंग के दिन नमाज के कारण वोटिंग बूथों पर एक्स्ट्रा मशीन लगाई जाए।
  • सिंधी कॉलोनी व्यापारी संघ के ललित ने कहा- दिवाली पर तीन दिन का लकी ड्रॉ रखा जाता है। इस वर्ष मतदान के उपलक्ष्य में वे तीन से बढ़ाकर 9 दिन का रखेंगे।
  • संस्था प्रवेश की सुरभि दोशी, उनकी संस्था से 16000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जिन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
  • अम्मार फहीम एडवोकेट ने कहाजॉ ब क्लास एवं हाई सोसायटी में रहने वाले वोटिंग के लिए कम जाते हैं, जिसके लिए सभी को सोशल मीडिया पर मतदान करने हेतु स्टेटस लगवाएं।
  • इस्कॉन मंदिर सदस्य ने बताया कि जागरूकता के लिए वीडियो बनवाकर सदस्यों को भेजेंगे।
  • होटल एसो. के अध्यक्ष सुमित पुरी ने बताया कि वे होटलों से जुड़े 40,000 सदस्यों को वोटिंग के लिए एक घंटे की छुट्टी देंगे।
  • प्रीतमलाल सभागृह के सचिव भगवान दास कटारियाने कहास भागृह को भी बूथ बनाया जाए।
  • इंदौर मेवाड़ समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र सोन ने कहा- वोटिंग स्थलों पर मतदाताओं के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाए।