बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और कॅरियर का 10वां शतक जड़ा

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और कॅरियर का 10वां शतक जड़ा

मैनचेस्टर। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली रहा रही मैनचेस्टर टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज डॉम सिबली के अलावा बेन स्टोक्स ने शतक लगाया। स्टोक्स 176 रन पर आउट हुए, जबकि सिबली ने 120 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी हुई। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और कॅरियर का दसवां शतक लगाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने टेस्ट में दूसरी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया।

रोच ने लगातार दो विकेट लिया

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को 4 और केमार रोच को दो विकेट ले चुके हैं। रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स(176) और क्रिस वोक्स(0) को आउट किया। रोच ने इससे पहले 31 अगस्त 2019 को दो गेंद पर दो विकेट लिए थे। तब उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने 521 गेंद (86.5 ओवर) बाद पहला विकेट हासिल किया।