अमेरिका में मांस खाने वाले बैक्टीरिया से 3 लोगों की मौत, हेल्थ एजेंसी ने किया अलर्ट

अमेरिका में मांस खाने वाले बैक्टीरिया से 3 लोगों की मौत, हेल्थ एजेंसी ने किया अलर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका में मांस खाने वाला बैक्टीरिया नया खतरा बन रहा है। अमेरिका में इससे 3 मौतें हो गई हैं। न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में इसके मामले दर्ज किए गए हैं। डिपार्टमेंट आॅफ पब्लिक में डायरेक्टर आॅफ कम्युनिकेशंस क्रिस्टोफर बॉयल का कहना है कि मांस खाने वाले बैक्टीरिया विब्रियो वल्निफिकलस से कनेक्टिकट में दो लोगों की मौत हुई। मृतकों में स्विमिंग पूल में नहाने के बाद इस बैक्टीरिया का संक्रमण हुआ। वहीं, तीसरे मामले में संक्रमण रेस्तरां में सी-फूड खाने के बाद हुआ। मरीजों की उम्र 60 से 80 साल बताई गई है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह बैक्टीरिया न्यूयॉर्क में पनपा या कहीं और। वहीं अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सीडीसी ने अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

शरीर के अंगों को डैमेज करता है बैक्टीरिया

विब्रियो वल्निफिकलस बैक्टीरिया का संक्रमण काफी खतरनाक माना जाता है, क्योंकि ऐसे मामलों में तत्काल इलाज की जरूरत होती है। यह शरीर के अंगों को डैमेज करता है। इसके संक्रमण के कारण हर 5 में से एक इंसान की मौत हो जाती है। यह बैक्टीरिया खुले हुए घाव में तेजी से फैलता है, इसलिए इसे मांस खाने वाले बैक्टीरिया के तौर पहचाना जाता है। सीडीसी का कहना है, इसका संक्रमण होने पर डायरिया, उल्टी होना, बुखार आना और कंपकंपी लगने जैसे लक्षण दिखते हैं।