वर में गन कल्चर पर रोक के कानून पर बाइडेन की मुहर

वर में गन कल्चर पर रोक के कानून पर बाइडेन की मुहर

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को बंदूक नियंत्रण कानून में द्विदलीय सुरक्षित समुदाय अधिनियम पर हस्ताक्षर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, द्विदलीय सुरक्षित समुदाय अधिनियम के तहत बंदूकों की खरीद पर कुछ प्रतिबंधों और जुर्माने में वृद्धि की जा रही है। इसमें विद्यालयों की अधिकतम सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और इन उद्देश्यों के लिए आपातकालीन वित्त पोषण को विनियोजित करना शामिल हैं। अधिनियम पर हस्ताक्षर करने के साथ बाइडेन ने कहा, भगवान ने चाहा तो यह कई लोगों की जान बचाने वाला है। यह दशक में पहला अमेरिकी बंदूक नियंत्रण कानून है। इस कानून में 21 साल से कम उम्र के युवाओं के बंदूक खरीदने पर पहले से सख़्त नियम बनाए गए हैं। साथ ही, लोगों के पास बंदूकों को कम करने के लिए अमेरिकी राज्यों को प्रोत्साहित करने की व्यवस्था की गई है। कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए देश की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी के 14 सांसदों का समर्थन मिला है। विधेयक के पक्ष में 234 जबकि 193 वोट विरोध में मिले। यह विधेयक गुरुवार को सीनेट से 33 के मुकाबले 65 वोटों से पास हो गया था। वहां डेमाक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी के 15 सीनेटरों का समर्थन मिला।

छात्रों को मुफ्त भोजन संबंधी बिल मंजूर

महामारी के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाने वाला मुफ्त भोजन इस साल गर्मियों में भी जारी रखने संबंधी विधेयक शुक्रवार को अमेरिकी संसद ने पारित कर दिया। व्हाइट हाउस में 'कीप किड्स फेड' विधेयक 30 जून को समाप्त होने वाले बाल पोषण कार्यक्रमों के नियमों में बदलाव किए जाने से पहले पारित किया गया है। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने एक बयान में कहा, ''हमारे इस कदम से गर्मियों के मौसम में सभी बच्चों के लिए सार्वभौमिक मुफ्त भोजन सुनिश्चित करने, स्कूलों को आपूर्ति श्रृंखला बरकरार रखने में मदद करना शामिल है।'' विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडन के पास उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। इस विधेयक का उद्देश्य उन नियमों का विस्तार करना है, जिन्हें देश भर में कोविड-19 के शुरू होने के बाद अपनाया गया था, ताकि गर्मियों में भोजन वितरण स्थल जरूरत के मुताबिक किसी भी समुदाय में काम कर सकें।

कोविड-19 टीका नहीं लगवाने वाले हजारों सैनिकों पर अब लटकी बर्खास्तगी की तलवार

अमेरिका में आर्मी नेशनल गार्ड के करीब 40 हजार सैनिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए गुरुवार को तय अंतिम समय सीमा तक अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की शर्त को पूरा नहीं किया। इसके अलावा 14 हजार सैनिकों ने टीका लगवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। इस वजह से इन पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। अमेरिका के आर्मी नेशनल गार्ड में टीका नहीं लगवाने वाले 40 हजार सैनिक कुल सैनिकों के 13 प्रतिशत हैं। आंकड़ों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां पर 20 से 30 प्रतिशत गार्ड सैनिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है, जबकि 43 राज्यों में ऐसे सैनिकों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक है।